हलाला के नाम पर पैसो की डिमांड - जानिये क्या कहता है इसके बारे में इस्लामिक क़ानून
Halala Kya Hota Hai in Hindi हलाला क्या होता है मजहबे इस्लाम का कानून है के अगर कोई मुस्लिम अपनी पत्नी को तीन तलाक दे देता है और फिर उसी पत्नी को रखना चाहता है तब उसकी पत्नी का निकाह ईददत गुजारने के बाद किसी दूसरे वेक्ति के साथ कराया जाएगा और
उसका दूसरा पति उस औरत के साथ एक शब गुजारेगा फिर उसका दूसरा पति उस औरत को divorce देगा उसके बाद ओ औरत फिर से ईददत्त गुजारेगी उसके बाद पहले पति के साथ फिर से निकाह होगा इसी को मजहबे इस्लाम में हलाला कहा जाता है
हलाला क्या होता है-Halala Kya Hota Hai in Hindi
हलाला कैसे कराएं जब कोई मुस्लिम पर्सन अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दे और फिर से उसे रखना चाहे तो सबसे पहले उसकी पत्नी ईददत गुजारेगी और अगर हमल से है तो बच्चे की पैदाईश के बाद किसी दूसरे पर्सन से निकाह करेगी और दूसरे पति के एक शब गुजारेगी उसके बाद उसका दूसरा पति divorce देगा फिर उसकी पत्नी ईददत गुजारेगी उसके बाद पहले पति से फिर से निकाह होगा इसके बाद हलाला मुकमामल हो गया
कुछ लोग हलाला सिर्फ नाम के लिए कराते हैं याद रखे कुछ लोग हलाला सिर्फ नाम के लिए कराते हैं लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत हैं ऐसा करने से हलाला हलाल नही होगा और सब आप हराम करी ही करेंगे हलाला करने के जो तरीके मजहबे इस्लाम ने दिए है उसी तरीके से हलाला हलाल होगा वरना नही
हलाला कराने में लोग गलत क्या करते हैं
कुछ लोग हलाला कराते समय जब दूसरे पर्सन निकाह कराते है तो उस से कह देते हैं के तुम सिर्फ निकाह पढ़ लो लेकिन उसके साथ रातें न गुजारना और दूसरा पति ऐसा तलाश करते हैं जो उनके रिश्तेदार ही का होता है और ओ मान भी जाता लेकिन याद रखे बगैर रात गुजारे अगर दूसरा पति dovorc दे देता है तो ओ हलाला हलाल नही होगा और ऐसा करने वाला बहुत बड़ा गुनाह गार है और
जब तक अपनी पत्नी के साथ रहेगा सब जना में शुमार किए जाएंगे वक़्त से पहले उसके बाद उसका दूसरा पति divorce देगा फिर उसकी पत्नी ईददत गुजारेगी उसके बाद पहले पति से फिर से निकाह होगा इसके बाद हलाला मुकमामल हो गया
क्या बगैर दूसरे पति के साथ रात गुजारे हलाला हलाल हो सकता है
जी नहीं बगैर दूसरे पति के साथ रात गुजारे सिर्फ निकाह करके हलाला हलाल नही हो सकता है जो ऐसा करेगा बहुत बड़ा गुनहगार होगा और अल्लाह ताला देख रहा है तुम्हारे हर अमल को जो तुम करते हो और जो तुम्हारे दिलो में छिपा हुआ है अल्लाह ताला कराने पाक के दूसरे पारे में यानी सूरह बकरा में इरशाद फ़रमाया है आप कुराने पाक को खुद पढ़ सकते है अगर पढ़ना नहीं आता तो किसी पढ़वा कर देख सकते है
हलाला के नाम पर पैसे की डिमांड करना कुछ लोग हलाला के नाम पर पैसे की डिमांड करते हैं के मुझे इतना पैसा दोगे तो हलाला के लिए तयार हो जाऊंगा वरना नही याद रखे हलाला के नाम पर जो लोग पैसे लेते हैं ओ बिल्कुल हराम है उनको पैसा नही लेना नही चाहिए खोदा और रसूल से उन्हें डरना चाहिए
वक्त से पहले हलाला कराना पैसे की डिमांड पर वक्त से पहले हलाला करने का मतलब है के ईददत गुजारने से पहले ही किसी दूसरे मर्द के साथ निकाह पढ़वा लेना याद रखे कुछ मौलवी पैसों की चक्कर में वक्त से पहले ही निकाह पढ़ा देते और जाहिल लोग निकाह पढ़वा भी लेते है इस लिए ऐसे मौलवी से बच के रहना चाहिए जो पैसों की डिमांड करके वक्त से पहले निकाह पढ़ा देते हैं
याद रखे अगर कोई मौलवी ऐसा करता है तो सख्त गुनहगार होगा अगर कोई ऐसा किए हैं और मुलवी को पैसा दिए हैं तो उस मौलवी से पैसा वापस लेंले और फिर से इद्दात गुजारने के बाद निकाह सही करें इसके बाद हलाला मुकम्मल हुआ
बगैर हलाला के कितने तलाक देने पर अपनी बीबी को अपने निकाह में ला सकते हैँ
बगैर हालाला के अपनी बीबी को वही अपने निकाह में वापस ला सकता है जो शख्स अपनी पत्नी को एक या दो तलाक दिया हो जो शख्स अपनी पत्नी को तीनो तलाक दे दिया हो वाह शख्स बगैर हलाला के अपनी पत्नी अपने निकाह में वापस नहीं ला सकता इस लिए जो भी पर्सन तलाक दे तो जरा सोंच समझकर
याद रखे इस्लाम में हलाल चीजों में सबसे नापसंदीदा चीज अल्लाह ताला की नजरों में तलाक है इस लिए तलाक उसी वक्त दे जब आपको अपनी पत्नी से ना बने और जुदा होना ही बेहतर है तब ही तलाक दे
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप ने जाना के इस्लाम में हलाला क्या होता है और कैसे कराया जाता माझाबे इसलम में हलाला करने के लिए क्या क़ानून है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बतायें
[ Other Islamic Information ]
1. Best Urdu Book Application in Hindi - बेस्ट इस्लामिक उर्दू किताबें एप्लीकेशन
2. Best islamic Apps Post Maker in Hindi
4. Shab e Qadr Ki Namaz In Hindi | शब् ए क़द्र की नमाज़ का मुकम्मल तरीका और निय्यत
5. Top 11 Best islamic Apps 2022
6. Zakat Nikalne Ka Sabse Aasan Triqa In Hindi : जकात निकालने का सबसे आसान तरीका
7. इस्लाम में तलाक का नियम क्या है - What are the Rules of Talaq in Islam ?
8. इस्लाम में तलाक़ देने का सही तरीक़ा - Divorce Process in india
9. ईद की नमाज़ का तरीक़ा - Eid Ki Namaz Kaise Padhen
10. औरतों की गुस्ल करने का सुन्नत तरीका - Aurat ka Gusl Karne Ka shi Triqa in Hindi
11. किन जानवरों की क़ुर्बानी जाइज है - Qurbani Ka Byan in Hindi
12. गौसे आज़म की हयातो खिदमात - Ghous e Azam History in Hindi
13. दुनयाँ में सबसे पहले आज़ान किस ने दीया - Who Gave the First Azaan in the World
14. नमाज पढ़ने का सबसे आसान तरीका - Namaz Ka Tarika in hindi
15. मजहबे इस्लाम में आजान का क्या मतलब होता है - Azan Meaning in Hindi
16. मरने के बाद क़ब्र में क्या सवाल होता है
17. मुस्लमान कितनी शादी कर सकता है - How Many Muslims Can Marry
19. वुजू के फराइज़ और सुन्नत कितने हैँ - Wazu Ke Faraiz Aur Wazu Ki sunnat
20. शुगर के मरीज रोजा ना रख पाए तो बदले में क्या करे / Sugar ke Mareez Roja Na Rakh Paye To Kya Kare ?
21. सफऱ में रोजे रखने का क्या हुक्म है / Safar Men Roza Ka Kya Hukm Hai
22. हलाला के नाम पर पैसो की डिमांड - जानिये क्या कहता है इसके बारे में इस्लामिक क़ानून
Post a Comment