11बेस्ट वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए - 11 Best website us ful on internet
11बेस्ट वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए - 11 Best website us ful on internet
#1 invidio. io : इस वेबसाइट के जरए आप आसानी के साथ विडिओ बना सकते हैँ ओ भी मात्र चंद मिंटो मे इसमें आपको बस टेक्स्ट लिख कर कॉपी पेस्ट करें आपको अपने आप ओ ओ खुद बैकग्राउंड इमेज और बैकग्राउंड मयूजिक बना कर एक प्रोफेशनल विडिओ बना कर देगा ओ भी फ्री में
#2 Remove. Bg : इस वेबसाइट के जरए किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बस एक क्लिक मे हटा कर चेंज कर सकते हैँ अगर आप एक फोटो स्टूडियो में काम करते हैँ तो आप के लिए ऐ वेबसाइट बहुत ही शानदार और हेल्प फूल है अगर आप किसी भी फोटो को फोटोशॉप में बैकग्राउंड का कलर चेंज करते है
या हटाते हैँ तो उसमें थोड़ा समय लगता है मगर इसमें ऐसा नहीं है इसमें बस एक क्लिक में किसी भी फोटो का Background कलर हट जाएगा और चेंगे भी कर सकते है,11 Best website us ful on internet,
#3 pixaby. Com : दोस्तों इस वेबसाइट की मदद से आप अपने youtube या Blogger क लिए फ्री में इमेज को downlod कर सकते हैँ इस मे लग फग 1.6 मिलियन से भी जियादा इमेज है जो बिलकुल फ्री है इस में कोई भी कॉपी राइटस नहीं दे सकता ह
#4 About me : वेबसाइट कर जरए आप अपना एक प्रोफेनाल तरह तरह के होम पेज creat कर सकते है और उसके url को कहीं भी शेयर कर सकते हैँ और ये काम आप इसमें बहुत आसानी से कर सकते हैँ
#5 Smaller-pictures.appspot.com : इस वेबसाइट के हेल्प से अपने photo को ऑनलाइन डायरेक्ट अपने लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन के ब्रॉज़र से छोटा कर सकते हैँ आप को कोई भी इमेज को छोटा करने के लिए किसी ऐप्प्स की बिकुल जरुरत नहीं पड़ेगी
#6 Y2 Mate.Com : दोस्तों ये वेबसाइट काफ़ी बेहतर है इसमें Youtube विडिओ को downlod करके बहुत ही आसानी के साथ उसको Mp3 मे तब्दील किया जा सकता है
#7 Pdf EScapce. Com : ये वेबसाइट बहुत ही अच्छा है pdf file को edit करने के लिये इसमें इस वेबसाइट में आप अपने किसी भी pdf file मे password लगा कर उसे secour कर सकते हैँ ताके कोई दूसरा वेक्ति बगैर एजाजत के उसे रीड ना कर सके
#8 internet map : इस वेबसाइट तो बहुत ही अच्छा है blogger के लिये जो blogger किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को चेक करके उससे idia लेकर अपना खुद का एक ब्लॉग बनाना चाहते हैँ इसमें किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग देख सकते हैँ
जिस भी वेबसाइट की रैंकिंग देखना हो उस वेबसाइट का नाम डालें और सर्च करें उस वेबसाइट की रैंकिंग की बहुत ही आसानी के साथ पता कर सकते है
#9 Flite Rader : इस वेबसाइट की हेल्प से वर्ल्ड के सभी फ्लाइटस को ट्रेक कर सकते और फ्लाइट कर बारे में पूरी हासिल कर सकते हैँ
#10 Siber Map : दोस्तों यह वेबसाइट काफ़ी कम्माल की है इसकी खूबी ये है के कोई भी यूजर का रियल वक्त में उसकी हो रहे हैकिंग की मालूमात बहुत सरल के साथ ले सकते हैँ
#11 Radio Garden : ये वेबसाइट तो काफ़ी बेहतर us शख्स के लिए जो हर देश के बारे में न्यूज़ सुनना पसंद करते हैँ इसमें आप पुरे वर्ल्ड की live Radio को सुन सकते हैँ जिस भी जगह का radio सुनना है वहां की चैनल का नाम या नंबर डाले लाइव radio स्टार्ट हो जाएगा
[ Other Technology Information ]
2. आधार से एक दिन में अब 2 बार पैसे निकाल सकते हैँ Spice Monye ने लाया हैँ नया फीचर
3. 11बेस्ट वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए - 11 Best website us ful
4. How to Use iPhone Apps Without an Internet Connection
5. Whatsapp Nambar का Link कैसे बनाये ?
6. एक ब्लॉग फ्री में कैसे शुरू करे - How to Start a Blog Free in hindi
7. क्या टुल पर 3 मिनट से जेयादा टाइम लगने पर टैक्स फ्री हो जाता है - Toll Plaza 3 Minute
8. दवाओं पर लाल पट्टी और RX NRX का क्या मतलब होता है : Why Red Line Given on Some Medicine Packs in Hindi
9. पैन कार्ड डॉनलोड कैसे करें - How to Download Pan Card in Hindi
10. फलों पर लगे स्टिकर्स का असली मतलब क्या होता है - What the nambers on fruit stickers mean in Hind
11. फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलवाए - How to open Account in Fino Payment Bank
12. ब्लॉग बनाने के फायदे क्या क्या है - Blog Bnane ke Fayede Kya Kya hai
bahut acchi lagi
ReplyDeleteApka blog theam konsa hai
ReplyDeleteViospaper Pro Th
Delete