स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार लिंक कैसे करें : How to Link Aadhar Card to SBI Bank Account
How to Link Aadhar Card to SBI Bank Account
State Bank Of India में आधार लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्रांच जाना होगा जहाँ आप ने अपना अकाउंट खोलवाया है वहाँ पर जा कर अपने अकाउंट के बैंक अधिकारी से कहें की मुझे अपने बैंक अकाउंट से अपना आधार लिंक करना है
इसलिये मुझे आधार लिंक करने वाला फॉर्म दीजिए इसके बाद आपको बैंक अधिकारी एक फॉर्म देगा उस फॉर्म को आप पूरा भरें उसके बाद बैंक ही के बगल में या कहीं भी जहां आधार का E-KYC करता हो वहां पे
E-KYC कराये. उसके बाद उसमें अपना सिग्नेचर करें ओर अपना पासबुक का फोटो कॉपी ओर अपने आधार कार्ड का फोटो कॉपी ले अपने आधार ओर पासबुक में एक एक जगह अपना सिग्नेचर करें
ओर अपने बैंक दिया हुआ फॉर्म भरकर आधार कार्ड का ओर पासबुक का फोटो कॉपी लेकर अपने अकाउंट के बैंक अधिकारी के पास जमा करदे आपको बस 5 मिनट में आपके अकाउंट से आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा उसके बाद आपका आधार 48 घंटो के अंदर अंदर ही काम करने लगेगा
State Bank Of India में आधार लिंक काराने के फायदे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार लिंक कराने के बाद आपको पैसा निकालने के लिए बार बार ब्रांच जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड से अंगूठा लगा कर पैसा निकाल सकते हैँ State Bank Of India में आधार लिंक कराने के एक ओर भी फायदा है के
जब भी हमें कोई सरकारी स्कीम मिलती है तो ज्यादा तर अब आधार ही से पैसा आता है तो आपका जिस भी अकाउंट में आधार लिंक रहे गा उस अकाउंट आधार के जरए पैसा चला जाएगा अका ओर फायदा ये है के अगर आपने कहीं सरकरी योजना में पैसा मंगाने के लिए अपना अकाउंट नम्बर दिया ओर
अकाउंट नम्बर डालने में गलती हो गई तो आपका पैसा नहीं आएगा आगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप का अकाउंट नम्बर गलत होने के बाद भी आपके आधार नम्बर से पैसा चला जाएगा
अगर आप ने अपने आधार कार्ड को State Bank Of India में लिंक करा लिया है तब भी आधार से पैसा नहीं निकल पा रहा है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी
आधार सेंटर जाना होगा वहाँ पर जाकर आधार अपडेट कराये उसमें आपके हाँथ के सारे ऊँगली को मशीन men अपडेट करेगा अपडेट कराने के बाद जब आप State Bank Of India अकाउंट में आधार से पैसा निकालेंगे तो फ़ौरन निकल जाएगा
State Bank Of India में आधार कार्ड से एक महीने मे कितने बार पैसा निकाल सकते हैँ
याद रखे के State Bank Of India ने एक लिमिट बना रखा है के कोई भी वेक्ति एक महीने में अपने आधार कार्ड से सिर्फ 4 मर्तबा पैसे को निकाल सकता है इससे ज्यादा निकालने के लिए कोई कोई एप्लीकेशन में चार्ज लगते हैँ ओर अगर आपको ज्यादा पैसा निकालना है तो
आपको अपने ब्रांच जाना होगा फिर पर्ची को भर कर अपने पासबुक के साथ बारांच मे देंगे तो आपको पैसा निकाल कर बैंक अधिकारी देगा या फिर आप अपने अकाउंट के चेक बुक लेलीजिए अगर आपको जेयादा पैसा निकालना है चेकबुक से आप जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैँ
State Bank Of India मे ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM कार्ड बहुत तरह के हैँ हर एक एटीएम की लिमिट अलग अलग है अगर आपको जो बैंक खुद दिया है उस एटीएम से आप अपने अकाउंट से एक दिन में सिर्फ 20 हजार हि रूपये निकाल पाएंगे
ओर आप ने खुद से चेक करके हर एटीएम की लिमिट कितनी कितनी है तो ओ आपके हिसाब से होगा जितना वाला आप लेंगे उतना ही वाला लिमिट मिलेगा ऐसे अगर आप State Bank Of India के एटीएम indian oil को लेते है तो उसमे ऑटोमेटीक लिमिट एक दिन मे 40 हजार तक का होता है लेकिन
अगर नेट बैंकिंग यूज करते हैँ तो खुद से ओर 10 हजार बढ़ा सकते है 10 हजार बढ़ाने के बाद indion oil एटीएम से एक दिन में 50 हजार रूपये तक निकाल सकते है ऐसे आप चाहे तो 1 लाख तक एक दिन में निकाल ने वाला एटीएम अप्लाई कर सकते हैँ State Bank Of India के बहत सारे एटीएम हैँ
Yono Sbi Application से आप क्या क्या कर सकते चेंज कर सकते घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से
Yono Sbi एप्लीकेशन से आप अपने नोमनी के नाम को चेंज कर सकते हैँ अपना मोबाइल नम्बर चेंज कर सकते हैँ अपना एटीएम कार्ड के पिन को चेंज कर सकते हैँ आप अपना पैसा चेक कर सकते हैँ Yono sbi से आप कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है आप अपना मिनी स्टेट मेन्ट भी निकाल सकते हैँ ओर
अपना ईमेल आईडी चेंज कर सकते है अगर आपका एटीएम कार्ड भूल गया है तो आप उस कार्ड को ब्लॉक कर सकते है ओर नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते ओर अपना चेक बुक भी अप्लाई कार सकते हैँ ओर यहीं चेक बुक को ब्लॉक कर सकते हैँ
State Bank Of India के नेट बैंकिंग से क्या क्या कर सकते हैँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नेट बैंकिंग से आप ओ सब काम कर सकते है जो Yono Sbi से कर सकते हैँ लेकिन नेट बैंकिंग का फीचर बहुत ही अच्छा है नेट बैंकिंग के जरए कहीं ऑनलइन पैसा पैमेंट करना आसान होता है इसमें बेनिफेकसरी ऐड नहीं करना पड़ता बस यूजर आईडी पासवर्ड डालकर डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैँ
इस आर्टिकल मे आप ने जाना के State Bank Of India मे आधार लिंक कैसे कराते हैँ ओर आधार लिंक कराने के फायदे क्या हैँ ओर State Bank Of India के क्या क्या फीचर हैँ इन सब के बारे में अब तो जान ही चुके होंगे आशा करते हैँ ये आर्टिकल पसंद आया होगा
[ Other Technology Information ]
2. आधार से एक दिन में अब 2 बार पैसे निकाल सकते हैँ Spice Monye ने लाया हैँ नया फीचर
3. 11बेस्ट वेबसाइट जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए - 11 Best website us ful
4. How to Use iPhone Apps Without an Internet Connection
5. Whatsapp Nambar का Link कैसे बनाये ?
6. एक ब्लॉग फ्री में कैसे शुरू करे - How to Start a Blog Free in hindi
7. क्या टुल पर 3 मिनट से जेयादा टाइम लगने पर टैक्स फ्री हो जाता है - Toll Plaza 3 Minute
8. दवाओं पर लाल पट्टी और RX NRX का क्या मतलब होता है : Why Red Line Given on Some Medicine Packs in Hindi
9. पैन कार्ड डॉनलोड कैसे करें - How to Download Pan Card in Hindi
10. फलों पर लगे स्टिकर्स का असली मतलब क्या होता है - What the nambers on fruit stickers mean in Hind
11. फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलवाए - How to open Account in Fino Payment Bank
12. ब्लॉग बनाने के फायदे क्या क्या है - Blog Bnane ke Fayede Kya Kya hai
Post a Comment