गूगल जैमिनी क्या है - What is Google Gemini In Hindi
What is Google Gemini :- अगर आप एक कंप्यूटर User हैं और आप AI टेक्नोलॉजी से परिचित नहीं हैं तो आप बहुत पीछे हैं आज के समय में पुरे वर्ल्ड में Ai का इस्तेमाल हो रहा है और अब बड़ी बड़ी कम्पनी AI टूल्स डेवलप का रही है आएये जानते इसके बारे में पूरी जानकारी आखिर Ai टूल्स है क्या |
गूगल जैमिनी क्या है - What Is Google Gemini
Google Gemini एक मल्टीमॉडल AI Tool है | इसका मतलब है की Google Gemini सिर्फ Text ही नहीं बल्कि Cod ,Audio
,Image,और Vedio, को भी बहुत अच्छी तरह से समझ कर बहुत ही आसानी से प्रोसेस कर
सकता है ये Google का ही प्रोडक्ट है जो पहले AI टूल्स Bard के नाम से जाना जाता
था लेकिन Google ने इसे बदलकर Google Gemini कर दिया है
ये Google Bard का एडवांस
Varison है जो Google ने दिसम्बर 2023 में बनया है जो बहुत ही अच्छी है बिलकुल Chat
GPT की तरह ही काम करती है लेकिन इसमें और
भी एडवांस भी जैसे इमेज और विडिओ वगैरह भी इसमें Generat किया जा सकता है |
गूगल जैमिनी क्या क्या कर सकता है - What can Google
Gemini do ?
Image Generation :- गूगल जेमिनी में बहुत
शानदार शानदार इमेज भी Generat कर सकते है इसमें बहुत ही अच्छा फीचर्स हैं जिसकी
मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से कोई भी इमेज जेनरेट कर सकते हैं
Code Generation :- इसमें किसी भी तरह का
कोड जेनरेट कर सकते है जैसे इसमें आप जिस तरह के भी कोडिंग को जेनरेट करना चाहे कर
सकते हैं |
Text Generation :- Google जेमिनी कई तरह के विषय पर आर्टिकल लिख
सकता है स्क्रिप्ट लिख सकता है आपके वेबसाइट के लिए किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लख
सकता है आपको किसी भी चीज के बारे इनफार्मेशन दे सकता है जो पहले हो चुकी हो Example
के लिए इसे किसी भी हिस्टोरिकल के बारे में आर्टिकल लिखने या किसी भी टॉपिक पर
कहानी या कविता भी लिखवा सकते है |
Translation :- Google Gemini बहुत तरह के भाषाओं में text को
लिख सकता है बहुत ही आसानी से आप चेक कर
सकते हैं |
Research :- जैमिनी एक ऐसा पवार फुल
ऐ आई टूल्स है है जो आपको आपके सवालों का जवाब भी इन्टरनेट द्वारा दे सकता है
जिससे आपको बहुत समय की बचत होगी इसके इस्तेमाल से इस में सारे फीचर्स मौजूद हैं
जो चाहे करवा सकते हैं |
Google जैमिनी के बारें में आप ने क्या जाना ?
Google Gemini के बारे में आप ने जाना के Google Gemini क्या है और Google Gemini क्या क्या कर सकता है आशा करते है अआप्को ये जानकारी अच्छी लगी होगी और समझने में आसानी से समझ गए होंगे इसमें कोई हार्ड लफ्ज का इस्तेमाल नहीं क्या गया है इस लिए अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी है अपने दोस्तों के पास शेयर करना न भूले |
Post a Comment