रोजा क्या हैं ? What is roza In Hindi
रोजा क्या हैं ? : What is roza In Hindi
सुबहे सादिक से लेकर गुरुबे आफ़ताब तक यानि (फज्र की आजान से कुछ पहले से लेकर मगरिब की आजान तक ) निय्यत के साथ खाने पिने से रुकने का नाम रोजा है |
रोजा किन लोगों पर फर्ज है : On Whom is fasting obligatory ?
रमज़ान शरीफ के रोजे हर मुसलमान अकलमंद बालिग़ मर्द और औरत पर फर्ज है उनकी फ्र्जिय्यत का इंकार करने वाला काफ़िर और बेला उज्र छोड़ने वाला सख्त गुनाहगार और फ़ासिक मरदूदुश शाहादह है और बच्चा की उम्र जब दस साल की हो जाये और उसमें रोजा रखने की ताकत हो तो उसे रोजा रखवाया जाए और अगर न रखे तो मार कर रखवायें |
रोजा रखने की निय्यत क्या है : What is the intention of fasting
रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में
व बे सौमि गदिन नवईतु मिन शहरे रमज़ान |
मैं रमजान के महीने के लिए रोजा रखने का निय्यत करता हूँ |
I intend to fast for the month of Ramadan.
रोजा खोलने की दुआ क्या है ? : What is the prayer for breaking the fast ?
रोजा खोलने की दुआ हिंदी में
अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुमतु * व बिका आमन्तु * व अलैक तवक्कलतू * व अला रिज़क़िका
अफतरतू |
ऐ अल्लाह मैं तेरे ही लिए रोजा रखा और तुझ ही
पर भरोसा किया और तेरे ही रिजक पर इफ्तार किया |
O Allah, I fasted only for You and trusted You and broke my fast only on Your provision.
किस वजह से रोजा न रखने की इजाजत है : For what reason is it permissible not to fast
जिस वजह से रोजा न रखने की एजाजत है उन में से कुछ ये हैं : (1) सफ़र यानि तिन दिन की इरादे से घर से बाहर निकलना लेकिन अगर सफ़र में मुशक्कत न हो परेशानी न होतो रोजा रखना अफजल है अगर न भी रखे तो सफ़र में कोई हर्ज नहीं |
( 2,3,) हमला औरत दूध पिलाने वाली औरत को अपनी जान या बच्चा का सही अन्दिशा हो तो इस हालत में रोजा न रखने की इजाजत है |
(4) मर्ज यानि मरीज को मर्ज बढने या देर में अच्छा होने या तंदुरुस्त को बीमार हो जाने का ग़ालिब गुमान हो तो उस दिन रोजा न रखना जाइज है |
(5 )शैख़ फानी यानि वह बुढा के न अब रोजा रख सकता है न आइन्दा उस में इतनी ताकत आने की उम्मीद है के रख सके गा तो उसे रोजा न रखने की इजाजत है - और औरतों को हिज व नेफास की हालतों में रोजा रखना जाइज नहीं |
Note : आशा करते हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आये अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करें टेक उनको भी सही जानकारी मूल सके आसानी के साथ |
Post a Comment