Islami Articles
गुसल करने का सही तरीका | Gusal Karne Ka Sahi Tarika In Islam Step By Step
गुसल क्या है - what is gusal
जब कोई भी शख्स नापाक होता है तो पुरे बदन को पाक करने के लिए पाक पानी से पुरे बदन पर पानी बहाने का नाम गुसल हैसही से गुसल न किया तो क्या होगा ?
अगर कोई शख्स सही तरीके से गुसल नहीं करता है तो ओ कभी भी पाक नही होगा और अगर पाक ही नहीं होगा तो नमाज रोजा उसकी कुबूल होगी ही नहीं क्यूंकि नमाज पढने के लिए पाक होना शर्त है निस लिए सभी को चाहिए के सही तरीके से गुसल करें |गुसल करने का सही तरीका | Gusal Karne Ka Sahi Tarika In Islam Step By Step
- गुस्ल की नीयत कर के पहले दोनों हाथ गट्टटों तक तीन मर्तबा धोए
- फिर इस्तिंजा की जगह धोए निजासत लगी हो या ना लगी हो
- फिर बदन पर जहां निजासत लगी हो उसको धोए
- फिर नमाज़ के जैसा वज़ू करे मगर पैर ना धुले अगर ऊंची जगह पर हैं तो पैर भी धूले
- फिर बदन पर तेल की तरह पानी चपड़ ले
- फिर तीन बार दाहिने कांधे पर पानी बहाए
- फिर तीन बार बाएं कंधे पर पानी बहाए
- फिर सर पर और तमाम बदन पर तीन बार पानी बहाए और जेयादा भी बहा सकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं
फिर अलग हो कर पैर धुले अगर ना हों तो क़िब्ला की तरफ़ चेहरा ना करें और ऐसी जगह गुस्ल करे जहां कोई ना देखे अगर अगर खुल्ला जगह है तो नाफ़ से घूठने तक सतर छुपाना ज़रूरी है और गुस्ल के वक़्त बात चित ना करे ना कोई दुआ पढ़े गुस्ल के बाद तौलिया से बदन पोछ लें |
नंगा हो कर गुसल कर सकते हैं या नहीं ?
1: एहतियात कि जगह नंगा नहाने में हर्ज नहीं औरतों को बहुत ज़्यादा एहतियात कि ज़रूरत है _ यहां तक के औरतों को बैठ कर नहाना बेहतर है _नहाने के बाद फौरन कपड़ा पहन ले _वज़ू में जो बातें सुन्नत और मुस्तहब हैं वही गुस्ल में भी हैं सिवा इसके के नंगा नहाना हो तो क़िब्ला को मुंह ना करे और तहबंद बांधे हो तो हर्ज नहींये तरीक़ा जो गुस्ल का बयान हुआ इस में तीन बातें फर्ज़ हैं जिनके बगैर गुस्ल ना होगा और नापाकी ना उतरे गी और बाक़ी सुन्नत और मुस्तहब हैं इन मेसे किसी बात को छोड़ना ना चाहिए अगर कोई बात छूट गई तो भी गुस्ल हो जाएगा |
(2) नाक में डालना यानी दोनों नथुनों में जहां तक नरम जगह वहां तक धुलना के पानी को सूंघ कर उपर चढ़ाए ताके बाल बराबर भी जगह बाक़ी ना रहे अंदर की गंदगी को अच्छे से साफ़ करे हर नाक में पानी पहुंचना चाहिए
(3) पूरे बदन पर पानी बहाना इस तरह के पैर के तलवे तक जिस्म के हर पुर्जे हर रोंगटे पर पानी बहे इस लिए के अगर एक बाल की नोक भी धुलने से रह गई तो गुस्ल ना होगा |
तंबीह :- मर्द और औरत दोनों को जरुर पढना चाहिए
बहुत लोग ऐसा करते हैं के नाजिस तहबंद (यानी नापाक लुंगी या कोई भी नापाक कपदा ) बांध कर गुस्ल करते हैं और खयाल करते हैं के नहाने में सब पाक हो जाएगा हालके ऐसा नहीं बल्के पानी डाल कर तहबंद और बदन पर हांथ फेर ने से निजासत (यानि नापाकी ) और फैलती है और सारे बदन और नहाने के बर्तन तक को नाजिस (यानी नापाक ) कर देती है इसी लिए हमेशा नहाने में बहुत खयाल से पहले बदन से और उस कपड़े से जिसको पहन कर नहाते हैं नेजासत ( यानी नापाकी )दूर करलें
फ्राइज़े गुस्ल कितने हैं - Gusla Men Kitne Faraj hai
फ्राइज़े गुस्ल तिन है :- (1) कुल्ली इस तरह करे के हर पुर्जे गोशे होंट से हलक़ की जड़ तक हर जगह पानी बह जाए मसौड़े दांत दांत की खिड़कियां ज़बान की हर करवट में हलक़ के किनारे तक पानी बहे रोज़ा ना हो तो ग़रारा करे ताके पानी अच्छी तरह जगह पहुंचे दांत में कोई चीज़ अटकी हो जब तक ना निकले बे उसको निकले गुस्ल ना होगा और बे गुस्ल नमाज़ ना होगी(2) नाक में डालना यानी दोनों नथुनों में जहां तक नरम जगह वहां तक धुलना के पानी को सूंघ कर उपर चढ़ाए ताके बाल बराबर भी जगह बाक़ी ना रहे अंदर की गंदगी को अच्छे से साफ़ करे हर नाक में पानी पहुंचना चाहिए
(3) पूरे बदन पर पानी बहाना इस तरह के पैर के तलवे तक जिस्म के हर पुर्जे हर रोंगटे पर पानी बहे इस लिए के अगर एक बाल की नोक भी धुलने से रह गई तो गुस्ल ना होगा |
तंबीह :- मर्द और औरत दोनों को जरुर पढना चाहिए
बहुत लोग ऐसा करते हैं के नाजिस तहबंद (यानी नापाक लुंगी या कोई भी नापाक कपदा ) बांध कर गुस्ल करते हैं और खयाल करते हैं के नहाने में सब पाक हो जाएगा हालके ऐसा नहीं बल्के पानी डाल कर तहबंद और बदन पर हांथ फेर ने से निजासत (यानि नापाकी ) और फैलती है और सारे बदन और नहाने के बर्तन तक को नाजिस (यानी नापाक ) कर देती है इसी लिए हमेशा नहाने में बहुत खयाल से पहले बदन से और उस कपड़े से जिसको पहन कर नहाते हैं नेजासत ( यानी नापाकी )दूर करलें
तब गुस्ल करें वरना गुस्ल तो क्या होगा उस तर (यानी भीगा )हुआ हांथ से जिन चीजों को छूएंगे सब नाजिस (यानी नापाक ) हो जाएगी हां दरिया तालाब में अल्बत्ता ऐसाहो सकता है वह भी जब के नेजासत ऐसी हो के बेला मले धोए पानी के धक्के से खुद बह कर निकल जाए वरना उस में भी दुशवार है इस लिए पाकी हासिल करने के लिए इन मसाइल का जानना जरुरी है ताके अच्छे से पाकी हासिल कर सकें |
Post a Comment